गाजीपुर।पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय अपने नाबालिक पुत्रो अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व अपनी पत्नी सरिता राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति का जब्तीकरण किया गया।* शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत *अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर अपने नाबालिक पुत्रो अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व पत्नी सरिता राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।*
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्र अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने नाबालिक पुत्रो के नाम पर क्रय किया है का विविरण निम्नलिखित ह चक संख्या-395 का प्रस्तावित आरजी न0 मि0-582 रकबा 0.066 हे0 आरजी संख्या- 583 रकबा संख्या-001 हे0 व आरजी संख्या-578 रकबा 0.018 हे0 कुल 03 गाटा 0.0850 हे0 में से रकबा 4100.4 वर्गफीट या 381.078 वर्गमीटर भूसम्पत्ति अपने नाबालिक पुत्रो अतुल राय व उत्तकर्ष राय बजरिये संरक्षिका श्रीमती सरिता राय पत्नी अंगद राय के नाम से क्रय किया गया है जिसका वर्तमान फसली वर्ष 1430-1435 के खाता संख्या-52 आ0स0-783
➡ *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* –
*अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर*
1. मु0अ0सं0 193/01 धारा 394,323,504,506, 379 भादवि थाना भांवरकोल गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 325/02 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना भावंरकोल गाजीपुर
3. मु०भ०सं० 360/04 धारा 302, 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 SC/ST Act थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
4. मु०स०सं0-309/15 धारा 302,506 120बी/216 भादवि व 3/25,7/25 आयुध व 3(2)5 एससी/ST Act थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
5. मु०स०सं0 246/01 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भांवरकोल, गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 424/04 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भांवरकोल, गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 456/01 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम थाना भांवरकोल, गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 437/04 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम थाना भांवरकोल, गाजीपुर
9. मु0अ0सं0 336/05 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भांवरकोल,जनपद गाजीपुर
10. मु०स०सं0 288/06 पारा 120B,302 भादवि0 थाना भांवरकोल गाजीपुर
11. मु0अ0सं0 482/15 धारा 3 (1) गैंगस्टर अधिनियम घाना भांवरकोल, गाजीपुर
12. मु0अ0सं0 984/08 धारा 147, 148, 149, 302,307.1203.504 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना भांवरकोल गाजीपुर
13. मु0अ0सं0 107/09 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना भांवरकोल, गाजीपुर
14. एनसीआर नं0 56/02 धारा 323,504 भा0द0वि0 थाना भाँवरकोल, गाजीपुर
15. मु0अ0सं0 277/08 धारा 384 भा0द0वि0 (दोषमुक्त) थाना भाँवरकोल, गाजीपुर
16. मु0अ0स0 408/06 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना मु०बाद थाना भाँवरकोल, गाजीपुर
17. मु0अ0स0 711/05 धारा 120B /147/148/149/302 भादवि व 7CLA ACT थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
18. मु०अ०स०- 1202/09 धारा 323/325/504/506 भादवि व 3 (1) 10 ST/SC ACT थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
19. मु0अ0स0 1300/09 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली
20. मु0अ0स0 510/09 धारा 120B/ 143/323/452/506 भा0द0वि0 व 7 CLA ACT थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
21. मु0अ0स0- 493/05 धारा 120B,302/506 भा० द०वि० थाना मु०बाद जनपद गाजीपुर
22-मु0अ0सं0-111/2023 धारा 386,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर