अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता महिलाओं को समान शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक सहभागिता में निहित:नसरीन फातमा

154

कासिमाबाद गाजीपुर।ग्रामीण विकास सस्थान,ब्रेकथ्रू और क्लिनिक प्लस के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड मरदह, कासिमाबाद और सदर के विभिन्न गाँवो और स्कुलो में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वाग्रहों को तोड़े थीम को लेकर गठित नारी संघ किशोरी संघो के मध्य चर्चा किया गया I

नसरीन फातमा ने किशोरियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिला दिवस कार्यक्रम की गुणवत्ता इस बात में निहित है कि किशोरियों को समान शिक्षा, स्वास्थ्य, व कही आने जाने के समान अवसर मिले तभी उनका सशक्तिकरण संभव है उन्होंने कहा की आज भी समाज लैगिक आधार मानकर भेदभाव कर रहा है जो उनके सशक्तिकरण में बड़ा बाधक साबित हो रहा है उन्होंने नारी संघ की महिलाओ का आवाहन किया की किशोरियों को समान अवसर देने के लिए परिवार में नियमित चर्चा करे उसे पराया धन न समझे ।

कार्यक्रम में नसरीन फातमा , पवन कुमार ,आराधना कुमारी ,सरिता चौहान ,सरिता पाल ,अरशद जमाल ,रमाशंकर और उज्मा परवीन ने महती भूमिका अदा किया I