गाजीपुर।ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में सदर,मरदह,कासिमाबाद क्षेत्र के गावों मे सामुदायिक विकासकर्ताओं द्वारा माहवारी दिवस का आयोजन किया गया।सदर ब्लाक के अंधऊ,बवाड़े,कासिमाबाद ब्लाक के कवलपट्टी,सिधागरघाट,पाली,मरदह के बहुतरा,बेलसड़ी में सदस्यों के द्वारा माहवारी के साफ -सफाई व सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने का किशोरियों को दिशा निर्देश दिया गया तथा उन्हें पोषण युक्त भोजन दूध,दही,पनीर, फल,फ्रूट इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी गई।एवं 1098 चाइल्ड हेल्फलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन एवं ब्लू आयरन की गोली का वितरण किया गया तथा उन्हें समय समय से सेवन करने की सलाह दी गई।इस दौरान विमलेश,अरशद,पवन, सरिता, नसरीन,उजमा,रमाशंकर,श्वेता,सोनी,रिंकी, प्रिया,गुडिया सहित महिला संघ,पुरूष समूह के सदस्य मौजूद रहे।