गाजीपुर।उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है।इस महा अभियान का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया।जिसमें जनपद के 2269 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।इसी क्रम में मरदह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कस्बागौर व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलालसराय के संयुक्त प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव के नेतृत्व में सजीव प्रसारण देखा गया।प्रधानाध्यापक ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ें तथा इस अभियान में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं।आज से अभी से अपने-अपने गॉवो में क्षेत्रो में जहा पर हम लोग रहते है न ही पता करे बल्कि सर्वे जैसा काम करके शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान दे।इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक व अध्यापक में शंकर राम, रविन्द्र सिंह कुशवाहा, अवधेश कुमार, गीता यादव, ज्योति यादव, रवि प्रकाश सिंह, पुष्पा यादव, माया यादव, मीरा पाण्डेय, हेमलता भारती, प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।