अमित ने बढ़ाया गांव सहित पूरे जनपद का मान,क्षेत्र में खुशहाली का माहौल

164

रेवतीपुर गाजीपुर।स्थानीय गाँव निवासी अमित मिश्र का एक साथ दो पदों क्रमश: सीडीएस के तहत लेफ्टिनेंट (CDS रैंक 41) तथा एएफ कैट के तहत फ्लाइंग ऑफिसर (AFCAT रैंक 11) के पद पर चयन हुआ है।अमित के चयन की जानकरी होते ही गाँव तथा क्षेत्र में खुशहाली का माहौल है। चयन की जानकारी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अमित मिश्र के ई-मेल से प्राप्त हुआ। वहीं खुशी से लवरेज अमित मिश्र के परिजन के साथ उनके सभी मित्रों ने अमित का मुह मिठा करके उनको बधाई दी। अमित मिश्र ने प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मैथन धनबाद झारखंड से प्राप्त की जबकि बीएससी और एमएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। अमित से बात करने पर उन्होंने बताया कि मै शुरू से ही सेना मे जाकर देश की सेवा करना चाहता था क्योंकि मेरे दादा जी सेना में रहकर देश की सेवा किये और आज वो रिटायर्ड सैनिक है और साथ ही परिवार में बड़े दादा प्राइमरी प्रधानाध्यापक और छोटे दादा भी प्राइमरी के प्रधानाध्यापक से सेवा निवृत हो चुके है वही चाचा सुरेश मिश्र CISF में सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र मिश्र SSB में सिपाही तथा जितेंद्र मिश्र डिग्री कालेज मे प्रोफेसर है। अमित मिश्र दो भाई है छोटा भाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रहा है। अपने चयन से खुश अमित मिश्र ने बताया कि मेरे सफलता का श्रेय मेरे परिवार के साथ साथ गुरूजनों और दोस्तों को जाता और।

रिपोर्ट:शशिप्रकाश राय सोनू