अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो तस्कर फंसे जीआरपी के फंदे में

104

दिलदारनगर(गाजीपुर)।पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू जं के प्लेटफार्म नंबर1/2के पूर्वी छोर के पास से जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान में दो शराब तस्कर बीती रात11:30बजे जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।जिनके पास से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया।जिनको शनिवार को आबकारी अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया गया।पकड़ में आये तस्कर यूपी से शराब की खेप ट्रेन से लेजाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते हैं।जीआरपी डीडीयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में आया तस्कर श्याम बाबू साह बिहार प्रांत के भभुआ जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी तथा दूसरा तस्कर सन्नी कुमार इसी जिले के कुदरा का वार्ड नं 15 का निवासी हैं।ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम तथा प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ डीडीयू थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के द्वारा जीआरपी उपनिरीक्षक मनोज यादव और आरपीएफ उपनिरीक्षक चंदन पासवान की टीम रेलवे परिसर और प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या1/2के पूर्वी छोर पर दो युवक हाथ में झोला लिए संदिग्ध नजर आए।जब टीम द्वारा उनको पास बुलाकर पूछताछ की गई तो दोनों युवक सकपका गए जब उनके झोले की तालाशी ली गई तो श्यामबाबू साह के पास से बरामद झोले से 110 टेट्रा पैक देसी शराब और सन्नी कुमार के पास से बरामद झोले से 109 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुआ।दोनों शराब तस्करी में लिप्त युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।