भांवरकोल गाजीपुर।भांवरकोल में विभिन्न मामलों में जब किए गए शराब को शुक्रवार को जेसीबी मशीन से खोदकर दफना दिया गया।बताया जाता है कि भांवरकोल पुलिस के द्वारा कई मामलों में जब्त देशी विदेशी शराब की मात्रा अधिक हो रही थी लिहाजा जिलाधिकारी से शराब को नष्ट करने की अनुमति मांगी गई थी।शराब नष्ट करने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को अबकरी निरीक्षकआलोक कुमार सिंह की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया।इस दौरान पहले से गड्ढा खोदकर उसमें शराब की बोतले डाली गई फिर जेसीबी मशीन से शराब को कुचल कर नष्ट किया गया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा एवं थाना अध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह उपस्थित थे।