आईटी सेल के आशीष गोंड क्रांति ने लोगो से संपर्क कर वोट के लिए किया अपील

132

गाजीपुर।क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के आईटी सेल नियुक्त हुए आशीष गोंड क्रांति ने गाजीपुर के सातों विधानसभा क्षेत्र की जनता से समाजवादी पार्टी की पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया तथा कहा की अब गाजीपुर की जनता और नौजवान युवा वर्ग बदलाव चाहती है।क्योंकि भाजपा सरकार में अधिकतर लोग बेरोजार हो गए और विकास करने के नाम पर जनता को छलने का काम किया है।तथा गाजीपुर के सातों विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ देना होगा।तभी जाकर गाजीपुर जिले के सातों विधानसभा का विकास सुनिश्चित होगा।इसी दौरान विधानसभा गाजीपुर सदर,जंगीपुर क्षेत्र,जहूराबाद, जखनियां ,मुहम्दाबाद,सैदपुर,जमानियां,में सेक्टर प्रभारी सुनील यादव सोनू,विरेंद्र यादव,बबलू यादव,आशीष चौबे के साथ अखिलेश यादव जी के संकल्प पत्र,उनके उद्देश्य को घर घर जाकर बूढ़े–बुजुर्ग,महिलाए, नौजवानों से समाजवादी पार्टी गाजीपुर के सातों विधानसभा के प्रत्याशीयो को वोट करने के लिए अपील किया तथा कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के झोले में एक एक वोट डाले।ताकि गाजीपुर में विकास कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का कार्य करे।मीडिया के साथियों ने आईटी सेल के आशीष गोंड क्रांति से संपर्क किया तो पता चला की ये गांव में भ्रमण कर वोट करने के लिए अपील करते है।प्रत्येक दिन 4 से 5 गावों का भ्रमण डोर टू डोर किया जाता है।आईटी सेल आशीष गोंड क्रांति के साथ क्षेत्र के नौजवान साथी सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहते है।