गाजीपुर।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत *आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी* की पत्नी आफसा अंसारी की महुआबाग स्थित *भूमि(प्लॉट)* के कुर्की के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 23-02-2022 को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त भूमि की कुर्की की कार्रवाई की गई।
महुआ बाग स्थित उक्त भूमि का क्षेत्रफल 381 वर्ग मीटर है एवं *बाजारू मूल्य लगभग दो करोड़ 15 लाख रुपए है।