रेवतीपुर गाजीपुर।स्थानीय गांव के रामलीला मैदान में आज आचार्य प्रमोद कृष्णन कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डा. अरविन्द किशोर राय के लिए रेवतीपुर की जनता से वोट देने का आग्रह किया और कहा कि अगर आपने अरविन्द किशोर राय को विधायक चुना तो ये ऐसे प्रत्याशी हैं जो थाने की दलाली नहीं करेंगे डॉ अरविन्द किशोर राय शिक्षित, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं मोहम्मदाबाद विधानसभा में जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में कोई इनके टक्कर का प्रत्याशी नहीं है इनका इस विधानसभा से विधायक चुना जाना इस मोहम्मदाबाद क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी और इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा वहीं डॉ अरविन्द किशोर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अब तक बाहुबल के नाम पर चुनाव होता रहा है लेकिन अब आपके सामने जो प्रत्याशी आपका बेटा चुनाव मैदान में है उसके ऊपर कोई मुकदमा, कोई दाग नहीं है। अरविन्द किशोर राय ने कहा मैं रेवतीपुर का बेटा आप क्षेत्र के लोगों को बाहुबल की लड़ाई से दूर कर शांति स्थापित करने के लिए इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं फैसला आप लोगों के हाथ में है, उन्होने कहा कि आज तक मुहम्मदाबाद क्षेत्र को सिर्फ फाटक और सहादत के नाम पर वोट मांग कर इस क्षेत्र की जनता को लूटने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन के सरकार होने के बावजूद भी मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सड़क कितना बदहाल स्थिति में है जिसको देखना है वो अपने घर से निकले और अपने क्षेत्र का भ्रमण कर देख सकता है इसको क्षेत्र की जनता कब तक फाटक और सहादत के नाम पर वोट करता रहे अब आप लोग सोचिये और विचार करिये कि क्या करना है आपका बेटा,भाई इस मैदान में है। सभा का संचालन अनिल राय वकील साहब और अध्यक्षता रामबचन चौबे ने किया इस मौके पर रविकांत राय, मारकंडेय सिंह, अमिताभ अनिल दूबे,जनक कुशवाहा, अरविंद मिश्रा, विरेन्द्र राय, राकेश सिंह, विनोद सिंह, जलालुद्दीन,अजय सिंह,लल्लन कुमार, तमाम कांग्रेस पार्टी के लोग उपस्थित रहे।