गाजीपुर।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देश जनपद गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर – आजमगढ़ बार्डर स्थित पखनपुर बैरियर पर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली गई।बार्डर पर होने वाले किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने,प्रतिबंधित वस्तुओं के लाने तथा ले जाने आदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह चेकिंग जनपद के सभी बार्डर पर कराया जा रहा है।