मरदह गाजीपुर।मतदाताओं में दिखा उत्साह, मरदह ब्लाक बिजौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विगत चुनावों की भाँति ही इस बार फिर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया।विद्यालय व युवा ग्राम प्रधान शिवबालक यादव की ओर से मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया था।ग्राम प्रधान शिवबालक यादव ने अपील करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में हमारा यह दायित्व है कि हम मजबूत सरकार के लिए एक आदर्श नागरिक की तरह अपने संवैधानिक अधिकार मत का प्रयोग करें।मतदान केंद्र विद्यालय में मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत कर कुर्सी,पांडाल तथा जलपान के साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर,पेयजल,प्रकाश,साफ सफाई के साथ गुब्बारों कि पट्टियों,मैंट का भी प्रबंध किया गया है।
जिससे यह प्रतित हो रहा था की इस मतदान केन्द्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था।पहले मतदान फिर जलपान को प्रेरित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट की सुविधा भी मतदान केंद्र पर उपलब्ध है,जहाँ मतदान की महत्ता को निरूपित करने के लिए लिखे गए स्लोगन भी लगाए गए थे।सुबह से ही पहले वोट डालने के लिए लोगों में ग़ज़ब का उत्साह देखा गया जो लोकतंत्र के पर्व में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करता रहा।इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवबालक यादव के साथ दर्जनों लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया था।