आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया होली: समाजसेवी जयप्रकाश यादव 

144

मरदह गाजीपुर।होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर गांई देऊपुर पाही गांव निवासी समाजसेवी गरीबों के मसीहा जयप्रकाश यादव ने सभी ग्राम वासियों के प्रति आभार प्रकट किया।होली के त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी लोगों को धन्यवाद दिया।श्री यादव ने कहा कि होली आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा देने का त्योहार है।रंगों के इस महापर्व होली के त्योहार को आपसी भाईचारे,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हुआ।इस मौके पर जयप्रकाश यादव के आवास गांई चट्टी पर गांव के लोगों अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।इस मौके पर जयप्रकाश यादव समाजसेवी,नन्हें यादव,पवन यादव,कमलेश यादव,रामकृत,रामा राजभर,झिल्लू आदि लोग मौजूद रहे।