गाजीपुर।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सरजू पाण्डेय पार्क गाजीपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए जानलेवा हमले के विरोध मे व हमलाकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग हेतू धरना-प्रदर्शन किया।इस दौरान किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश मे दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला अशोभनीय व निन्दनीय है जो अक्षम्य है।जिला संगठन प्रभारी जावेद अहमद व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से अन्य पार्टी घबरा गई हैं।व्यापार प्रकोष्ठ के राजेश दूबे व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सलमान सईद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुए हमले की न्यायिक जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी जावेद अहमद,जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ के राजेश दूबे,सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव,समाजिक कार्यकर्ता भोला विश्वकर्मा,आदि उपस्थित थे।संचालन जावेद अहमद व अध्यक्षता नागेंद्र यादव ने किया।