मरदह गाजीपुर।कासीमाबाद षष्ठम से जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा संगिनी के चयन में मानक एवं नियमों के विरुद्ध आशा संगिनी का चयन किये जाने का आरोप लगाया है।मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है कि न तो चयन हेतु कोई नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा की गयी न ही यह बताया गया है कि किस क्लस्टर से यह चयन किया गया है । प्रकरण की जांच कर गलत ढंग से किए गए चयन को निरस्त कर नियमानुसार चयन की मांग की है । मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन आशा संगिनी का चयन कर चयन सूची जिला मुख्यालय पर प्रेषित की गयी है । इस बाबत पूछने पर मरदह स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सरफराज ने बताया कि आरोप गलत नियमानुसार चयन किया गया है ।