गाजीपुर।विधान सभा चुनाव वर्ष 2022 में मतदान के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन पर चुनाव में ईवीएम बदलने के सम्बन्ध में आपस में बात करके सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनमानस मे भ्रम पैदा कर शान्ती व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास करना।जिसके सम्बन्ध में थाना कासिमाबाद पर अमित शेखर तहसिलदार कासिमाबाद ईवीएम प्रभारी सहायक रिटर्निगं आफिसर 377 जहुराबाद की तहरीर पर मु0अ0सं0 46/22 धारा 171छ,153(क)(2),505(ख) भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना कासिमाबाद बनाम 1.अज्ञात व्यक्ति विभागाध्यक्ष बीटीसी डिपार्टमेंट बाबू तुफानी सिंह महाविद्यालय धरौली रोड चन्दौली 2. एक अज्ञात व्यक्ति के अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्राईम ब्रांच द्वारा की जा रही है।