उप जिलाधिकारी ने मातहतों संग किया रूट मार्च 

138

गाजीपुर।उप जिलाधिकारी जखनियां,क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा , थाना प्रभारी शादियाबाद एवं अर्धसैनिक बल के साथ हंसराजपुर बाजार यूसुफपुर गांव व मनिहारी बाजार व गांव तथा कस्बा शादियाबाद में मुबारकपुर कुतुबुल्ला व मसउदपुर तथा कस्बा कोईरी तथा ग्राम दौलत नगर व खुटही तथा कटघरा में रूट मार्च किया गया व पोलिंग बूथो का भ्रमण कर चेकिंग की गई।