एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

164

गाजीपुर।सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में होली मिलन और मिष्ठान वितरण समारोह उल्लास पूर्व संपन्न हुआ।समारोह में सत्य देव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक,डा.सानंद सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, निदेशक अमित कुमार रघुवंशी जी,प्राचार्य डा.रामचंद्र दूबे,30 प्राध्यापक,12 सहयोगी कर्मचारियों दो सुरक्षाबल के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।प्रबंध निदेशक ने सभी को अबीर लगा कर शुभकामनाएं दी,वही निदेशक महोदय के कर कमलों से सभी को मिष्ठान का पैकेट उपहार स्वरूप दिया गया।प्रबंध निदेशक जी ने सभी को प्रसन्नचित रहने का संदेश दिया,निदेशक और प्राचार्य ने सभी के प्रति आशीर्वचन और शुभकामना संदेश प्रदान किया।उल्लास पूर्ण वातावरण में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।