ग्रामीणों ने सचिव व प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के ग्राम पंचायत रायपुर बाघपुर के रैदा बस्ती वार्ड नंबर पांच के जाने वाले संपर्क मार्ग पर गंदा पानी के वर्षों से जल-जमाव होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका को लेकर नाराज ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रधान व सचिव एवं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उच्च धिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु प्रदर्शन।प्रर्दशन कर रहे लोगों ने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन योजना फिसड्डी साबित हो रही।वर्षों से हम पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग करते आ रहे लेकिन कोई जिम्मेदार इसकी सूध नहीं ले रहा था,सड़क पर जमा गंदा पानी के बीच से होकर सैकड़ों लोग आवागमन करने को विवश है,सड़े पानी से निकल रहे विषैले दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया,आएं दिन दर्जनों लोग पानी बीच गिरकर चोटिल हो रहे हैं उसके बाद भी जिम्मेदारों के कांन पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।जबकि पानी निकासी के लिए मुहल्ले में काफी जमीन उपलब्ध है लेकिन नाली निर्माण नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।मार्ग जल जमाव से लोगों के कामकाज पर असर पड़ रहा, जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह सिलसिला निरंतर कई वर्षों से चल रहा है।पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है।जिससे लोग आक्रोशित होकर शुक्रवार को जलजमाव के बीच संबंधित अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन करने लगे।साथ ही चेताया कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में उतराए,श्रीनाथ, राम धीरज,शिजोर,महेन्द्र यादव,धर्मा देवी,अजीत पाल, हरेंद्र यादव, मनोज यादव,संजीरा देवी,धनेश्वर पाल,नगीना पाल आदि रहे।इस संबंध में एडीओ पंचायत नवीन सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।