एडूलीडर्स यूपी स्वप्रेरित ऊर्जावान,टेक्नोसेवी शिक्षकों का स्वतःस्फूर्त समूह

169

गाजीपुर।एडूलीडर्स यूपी स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों का स्वतः स्फूर्त समूह है जिसकी स्थापना राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डा. सर्वेष्ट मिश्र ने सभी 75 जनपदो में की है।एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षकों के कौशल विकास उनके सम्मान व उनकी सक्सेज स्टोरीज को महत्त्व देने हेतु अनवरत कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।इसी क्रम में टीम एडूलीडर्स गाजीपुर द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन ‘राज्यस्तरीय आर्ट, क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला’ दिनांक 10/02/2022 से -11/02/2022 तक आयोजित है।आज प्रथम दिवस 10/02/2022को मुख्य अतिथि रहे आदरणीय सोमारू राम सर, डायट प्राचार्य सैदपुर गाजीपुर।कार्यशाला की शुरूआत एसआरजी प्रीति सिंह द्वारा मां सरस्वती के वन्दना से हुई।नगरक्षेत्र से संध्या मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्वागत गीत से किया।प्राचार्य ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षकों बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती हैं।उन्होने शिक्षा में क्राफ्ट एवं पपेट्री को बहुत ही प्रभावी बताया।आज की मुख्य प्रशिक्षक रहीं गाजीपुर से शीला सिंह।आज उन्होने शादी के कार्ड से टाकिंग पपेट एवं लिफाफा पपेट बनाना सिखाया।इसके लिए उन्होने शादी का कार्ड,फेवीकोल,कैची, ब्लैक पेपर,स्टैपलर और स्केच या मार्कर के उपयोग से शून्य निवेश नवाचार को बल दिया।आज के कार्यशाला के तकनीकी सहायक रहे रविन्द्र मौर्य, कम्पोजिट विद्यालय मरदह से और टीम एड्लीडर्स गाजीपुर की एडमिन प्रीति सिंह कार्यक्रम का संचालन किया।इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जनपदों के अतिरिक्त बिहार उत्तराखंड,गुजरात आदि राज्यों से प्रतिभागी अध्यापक जुड़े हुए थे।