एमबीडी इंटर कालेज मे बच्चों का हुआ वैक्सिनेशन*

116

कासिमाबाद गाज़ीपुर। कोविड के तीसरे चरण मे बढ़ते हुए मरीजों को देखकर भारत सरकार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को एक अभियान के तहत वैक्सीनेट करने मे लगी है इसके तहत मंगलवार को स्थानीय विकास खंड के माता बागेश्वरी देवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कोविडशिल्ड का वैक्सीन लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये स्वास्थ्य कर्मी एनम छाया वर्मा एवं मनोज यादव ने सभी छात्र छात्राओं का आधार से जन्म तिथि चेक करके 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका लगाया। शुरु शुरु में तो बच्चों को इंजेक्शन से डर सा लग रहा था सभी हतोत्साहित थे लेकिन जब टीकाकरण चालू हुआ तब सभी छात्र छात्राओं ने खुशी पूर्वक टीका लगवाया। इस दौरान सभी बच्चों में वैक्सिनेट होने का उत्साह दिखा। इस मौके पर प्रबंधक तारकेश्वर पाण्डेय, प्रधानाचार्य गोपाल जी पाण्डेय, एनम छाया वर्मा, मनोज यादव, आंगनबाड़ी से अनीता देवी, कुसुम पाण्डेय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।