एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल में क्रिसमस-डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

396

मरदह गाजीपुर।शिक्षा की गुणवत्ता को प्रस्तुत करने में अग्रसर क्षेत्र के सेवठा सिगेंरा गांव स्थित एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल में हर्ष और खुशी का उत्सव क्रिसमस-डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस ट्री सजाया गया।विद्यालय के बच्चों ने सेंटाक्लाज की वेशभूषा में जिंगल बेल जिंगल बेल की धुन पर मनमोहक डांस की प्रस्तुति की।इस बीच बच्चों में टॉफियां एवं उपहार बांटे गए।मैरी क्रिसमस कह कर लोगों को बधाइयां दी गई।विद्यालय परिसर का समूचा वातावरण ऐसा हो गया मानो खुद सैंटा क्लॉज बच्चों को प्यार देने धरती पर उतर आए हो। सैंटाक्लॉज की वेशभूषा में बच्चे अद्भुत लग रहे थे। बच्चों के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित मनमोहक नाटक प्रस्तुत किए गए।सैंटाक्लॉज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किए।बच्चों के द्वारा विद्यालय की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं,निबंध लेखन,चित्रकला आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित कई रोचक प्रसंगों की जानकारी दी गई।विद्यालय के निदेशक अजीत यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रभु यीशु ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी।मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया।ऐसे प्रभु से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए।इस मौके पर प्रबन्धक श्रीनाथ यादव यादव,प्राचार्य सनोवर फिरदौस, डायरेक्टर आनन्द उपाध्याय,आशुतोष पाण्डेय,मधु यादव,मनोज प्रजापति,अमित यादव,रिंकी सिंह, अभिलाषा सिंह,प्रिया सिंह,प्रबंधक श्रीनाथ यादव, योगेश यादव,सोबित,राजकुमार,मधू, जया, अभिलाशा, प्रिया, मनीषा,दीक्षा सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।