एम.एल.सी हेतु सप पार्टी ने पं.भोलानाथ को अपना प्रत्याशी घोषित किया

135

गाजीपुर।स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर से विधान परिषद सदस्य हेतु समाजवादी पार्टी ने पं.भोलानाथ शुक्ल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पं.भोला नाथ शुक्ल भदोही जनपद के सुरियावां गांव के निवासी हैं।शुक्ल जी 2017 में मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। 2015में सुरियावां ब्लाक से प्रमुख का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

उन्होंने आज जनपद में आकर नामांकन पत्र खरीदा।नामांकन पत्र खरीदने के पश्चात उन्होंने पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सहयोग एवं समर्थन की अपील किया।बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव,मुन्नन यादव,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,निजामुद्दीन खां,राकेश यादव,रामलाल प्रजापति, बृजकिशोर यादव,वंशबहादुर कुशवाहा,रामनगीना यादव, चन्द्रिका यादव,रमेश यादव,छन्नू यादव,आजाद चाचा,कमला यादव आदि उपस्थित थे।