एम सीपीआई यू से जखनियां से हरिलाल जहूराबाद से शिवनाथ यादव प्रत्याशी घोषित 

143

मरदह गाजीपुर।एम सीपीआई यू की प्रांतीय कमेटी की ऑनलाइन बैठक में गाजीपुर जिले की दो सीटों विधानसभा सीटों से पार्टी प्रत्याशी घोषित किये है । जिसमे जखनिया सुरक्षित विधानसभा से पार्टी के जिला सचिव एवं पूर्व ग्राम प्रधान हरिलाल एवं जहूराबाद विधानसभा से प्रांतीय कमेटी के सदस्य रामप्रवेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया है । इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड अनुभव दास शास्त्री ने दी । बताया कि ऑनलाइन बैठक में पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के नाम तय किये गए है । बैठक में कामरेड कांति नारायण सिंह,कामरेड शफीक अहमद ,विनय भारती, राम सिंहासन चौहान,ओमप्रकाश कुशवाहा,लालचन्द्र,जयराम,सत्यनरायन सिंह,जयसुख,शैलेन्द्र आदि रहे।