मकान छप्पर का निर्माण करने ग्राम सभा की भूमि पर अनाधिकार कब्जा वर्षो से किया गया था
मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के भीड़वल कोदई गांव में सोमवार को उप जिलाधिकारी कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ न्यायालय तहसीलदार न्यायिक सदर गाजीपुर वाद संख्या 50/212/56/159 अन्तर्गत धारा 122 बी०ज० वि०अधिनियम के आदेश पर आराजी नंबर 344 रकबा 0.013 हे. जो राजस्व अभिलेख में
15 कड़ी के सड़क के खाते दर्ज था।रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।पूर्व से रास्ते पर काबिज
रमाशंकर, उमाशंकर, रमेश पर जुर्माना होने के बावजूद लंबे समय से किया गया अतिक्रमण नही हटाया जा रहा था।इससे पूर्व कई बार अतिक्रमण हटाने गयी राजस्व टीम ग्रामीणों के विरोध के कारण बिना अतिक्रमण हत्याएं बैरंग लौट चुकी थी।सोमवार की दोपहर 12 बजे से देर शाम तक दो जेसीबी मशीन लगाकर भारी पुलिस बल की उपस्थित में अतिक्रमण हटवाया गया।मौके पर मौजूद विपक्षियों के तरफ से एक ईट चलाकर जेसीबी मशीन के शीशा को तोड़ कर खुन्नस निकाला गया।मौके ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही भारी गहमागहमी बनी रही।इस अवसर पर सीओ कासिमाबाद विजय आनन्द शाही,नायब तहसीलदार बृजेश सिंह,मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव,सहित कई बिरनो, कासीमाबाद थाने की फोर्स एवं महिला पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।