गाजीपुर।जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में दिनांक 05-03-2022 को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के द्वारा चुनाव में लगे पुलिस बल,पीएसी बल तथा केन्द्रीय बलों के अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई।महोदय द्वारा पुलिस बल को चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।चुनाव के दौरान ड्यूटी पर सतर्कता पूर्वक एवं मुस्तैद रहने हेतु प्रेरित किया गया। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने तथा सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।