ऐसा चाहों राज मैं,जहां मिले सबन को अन्न,छोट बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न धूमधाम से मनी रविदास जयंती

109

दिलदारनगर गाजीपुर।समता मूलक समाज के पथप्रदर्शक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समारोह की नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूम रही।रविदासिया समाज के लोगों ने महान संत की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर बड़े ही श्रद्धा भाव से उनकी पूजा अर्चना की और उनके बताये पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।ग्रामसभा भक्सी स्थित शांति का डेरा पर संत शिरोमणि रविदास आश्रय स्थली पर न्यू अंबेडकर क्लब के तत्वावधान में संत रविदास जी की स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर संत शिरोमणि का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे दिलदारनगर जं के बुकिंग सुपरवाइजर बलिराम प्रसाद ने संत रविदास जी की आरती उतारने के बाद उपस्थित रविदासिया समाज के लोगों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे कि रविदास जी महाराज का संदेश समता मूलक समाज की स्थापना का रहा है।जात पात से ऊपर उठकर मानवता सम भाव से देखना ही उनका जीवन दर्शन रहा है।इसी क्रम में आयोजित भजन संध्या का आनंद श्रद्धालु कोविड गाईड लाइन का अनुपालन कर उठाये।इस पावन अवसर पर उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं के प्रति आभार क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार रावत,उपाध्यक्ष रविकांत राव ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।आयोजन का सफल संचालन सोनू कुमार ने किया।