ऐसा भी तहसील में,लेखपाल पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

171

कासिमाबाद।स्थानीय तहसील क्षेत्र के राजापुर कला गांव के लेखपाल द्वारा नशे में धुत होकर शनिवार को पीड़ितों से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।पीड़ितों का आरोप है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर तहसील दिवस और थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दिए है।अधिकारी ने लेखपाल को मामले का निस्तारण करने के लिए पत्र बढ़ा दिया,लेकिन हमेशा टालमटोल करते हैं।एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।राजापुर कला गांव निवासी चंद्रिका राम बिंद थाना समाधान दिवस होने के कारण जमीन संबंधी विवादों को लेकर पूर्व में अधिकारियों द्वारा किए गए आदेश को लेकर लेखपाल से मिलने के लिए तहसील गए थे।उनका आरोप ग्रामीण ने कहा,लेखपाल ने को पैसा भी दिया, उसके बाद भी पैमाइश नहीं हुई है कि जब लेखपाल से मिला तो वह काफी नशे में थे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए काम ना करने की बात कही।आरोप लगाया कि रास्ते की पैमाइश के लिए लेखपाल को पैसा भी दिया, लेकिन उसके बाद भी पैमाइश नहीं हुई।उसी गांव के हरेराम यादव ने बताया कि पैमाइश के लिए तहसील दिवस के साथ थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया,लेकिन लेखपाल द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं गई।आरोप लगाया कि वह हमेश ही नशे में धुत रहते हैं।इस संबंध में एसडीएम कमलेश कुमार सिंह बताया कि लेखपाल के खिलाफ जांच कर की जाएगी।कठोर कार्रवाई की जाएगी।