करेंट की जद् में आने से राजमिस्त्री की मौत 

145

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर बुधवार की दोपहर घर की चुनाई कर रहे राजमिस्त्री की करेंट की जद में आने से मौत।मालूम हो कि क्षेत्र के पीपनार गांव निवासी विक्रम राजभर उम्र 50 वर्ष राजमिस्त्री का काम करता था।कई दिनों से हैदरगंज चट्टी स्थित अशोक मौर्या के मकान की चुनाई का कार्य चल रहा था।बुधवार को भी प्रतिदिन की भाँति विक्रम राजभर कार्य कर रहा था इसी दौरान दोपहर तीन बजे के करीब पास से गुजर रहे 11 हजार हाईटेंशन बिजली तार की जद् में आ गया और बिजली के झटके से जमीन पर झुलस कर गिर गया,आनन फानन में लोगों ने निजी अस्पताल मऊ ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनकर पत्नी उषा देवी,पुत्री बबिता ,व पुत्र गोविन्द,इंदल,अविनाश दहाड़े मार कर रोने लगे।घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।