मरदह गाजीपुर।शनिवार की रात नौ बजे दुकान का फ्लैक्स बोर्ड लगाते समय करेंट की जद् में आने मजदूर गंभीर रूप झुलस कर घायल।मालूम हो कि 22 वर्षीय योगेंद्र यादव पुत्र रामसोच यादव नरवर गांव निवासी निजी फ्लैक्स बोर्ड प्रिंटिंग प्रेस में मजदूरी के रूप में ग्राहकों का होर्डिंग पोस्टर लगाने का काम करता था।इसी क्रम में शनिवार की रात स्थानीय बाजार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक के सामने निजी दुकान होर्डिंग पोस्टर लगा रहा था।इसी दौरान बगल से गुजर रहे 11 हजार हाईटेंशन बिजली तार की जद् में आ गया और गंभीर रूप झुलस कर छत्त के छज्जे से नीचे सड़क पर आ गिरा।आनन फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पहुँचाया जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।परिजनों ने योगेंद्र यादव को मऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है,स्थिती चिंताजनक बनी हुई हैं।