कासिमाबाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

62

गाजीपुर।थाना कासिमाबाद का टाप 10 अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) लूट की मोटर साइकिल व लूट के धनराशि तथा 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में कासिमाबाद पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को लूट की मोटर साइकिल व लूट के रुपये तथा 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है । आज दिनांक 03.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना कासिमाबाद व उ0नि0 अविनाश मणि तिवारी व हमराही कर्म0गण के धरपकड़ वाछिंत/वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थें कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 110/ 2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ मंगला पुत्र हरिकिशुन यादव निवासी ग्राम राजापुर कला थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को लूट की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्रो व लूट के कुछ रुपये तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ चावनपुरगनी तिराहे से 200 मी0 गांव की तरफ जाने वाली रोड पर समय 05.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया। विवरण घटना इस प्रकार कि कासिमाबाद चौराहे से वादी मुकदमा अरविन्द कुमार अपने साथी हरेकृष्णा के साथ उसी की मोटरसाइकिल नं. UP61V0312 के साथ अपने घर कवलपट्टी जा रहा था। हरेकृष्णा अपनी बेटी की शादी के लिए किसी 20,000 रु0 उधार लेकर मोटर साइकिल की डिग्गी में चौराहे पर ही रखा था। चौराहे पर मौजूद अभिषेक यादव व उसके साथियों 1. प्रदीप सिंह यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव निवासी नगवा थाना कासिमाबाद गाजीपुर, 2. दिनेश यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी खेतापुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर की नजर इस लेन देन पर पड़ी। तीनों तुरन्त ही लूट की योजना बना लिये। अरविन्द और हरेकृष्णा जैसे ही थाने से आगे बढ़े और मेन गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछा करते हुए तीनों अभियुक्तगण पैर से धक्का मारकर गाड़ी रोक लिये और लूट की घटना को अन्जाम दिये। उक्त घटना की खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा दो टीमों का गठन किया गया जिसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद द्वारा की जाती रही और बराबर दिशा निर्देश प्राप्त होते रहें। थाना नोनहरा की पुलिस द्वारा किसी घटनाक्रम में दो अभियुक्तों 1. प्रदीप सिंह यादव, 2. दिनेश यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी अवैध तमंचे व कारतूस के साथ की गयी है, जिन्होने अपने बयान में बताया कि अभिषेक यादव के साथ मिलकर उन्हीं तीनों ने कासिमाबाद में लूट की थी जिसमें लूटी गयी मोटरसाइकिल अभिषेक यादव के पास है। इस प्रकार मिली जानकारी से लूट की घटना का अनावरण करने में पुलिस सफल रही ।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण –*

*अभियुक्त* – अभिषेक यादव पुत्र हरिकिशुन यादव निवासी राजापुर कलां थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक* चानपुरगनी तिराहे से 200 मी0 गांव की तरफ जाने वाली रोड पर दिनाँक 03.06.2022 समय 05.35 बजे

*बरामदगी का विवरण* – एक अदद मो0सा0 स्पेलेण्डर प्रो लूट की व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर

*आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0 110/2023 धारा 392/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासिमाबाद गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 118/2022 धारा 8/20 NDPS Act थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 131/19 धारा 394,411,120बी भादवि थाना कासिमाबाद

4. मु0अ0सं0 136/19 धारा 394,411,120बी भादवि थाना कासिमाबाद

5. मु0अ0सं0 156/19 धारा 307 भादवि थाना कासिमाबाद

6. मु0अ0सं0 159/19 धारा 307/411 भादवि व धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासिमाबाद

7. मु0अ0सं0 250/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंग0 अधि0 थाना कासिमाबाद

8. मु0अ0सं0 873/17 धारा 379/411/413/414/419/420/41/471/34 भादवि थाना कासिमाबाद

9. मु0अ0सं0 202/18 धारा 323/386/504 भादवि थाना कासिमाबाद

10. मु0अ0सं0 160/20 धारा 307/419/420/467/468/471/414/34 भादवि थाना बरेसर

11. मु0अ0सं0 161/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना बरेसर

12. मु0अ0सं0 206/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंग0 अधि0 थाना बरेसर

13. मु0अ0सं0 162/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बरेसर

14. मु0अ0सं0 153/20 धारा 324 भादवि थाना बरेसर

15. मु0अ0सं0 139/20 धारा 307/147/120बी भादवि 3(2)5 SC/ST Act थाना बरेसर

16. मु0अ0सं0 132/18 धारा 352/504/506 भादवि थाना बरेसर

17. मु0अ0सं0 329/17 धारा 379/411 भादवि थाना बरेसर

18. मु0अ0सं0 05/19 धारा 323/506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर

19. मु0अ0सं0 576/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली मऊ

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

1- प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा थाना कासिमाबाद गाजीपुर

2- उ0नि0 अविनाश मणि तिवारी थाना कासिमाबाद गाजीपुर

3- हे0का0 सतीश कुमार यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर

4- का0 सतीश कुमार थाना कासिमाबाद गाजीपुर

5- का0 उमर खान थाना कासिमाबाद गाजीपुर

6- का0 सनोज यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर

7- का0 देवेन्द्र कुमार थाना कासिमाबाद गाजीपुर

8- का0 राजेन्द्र पाण्डेय थाना कासिमाबाद गाजीपुर