गाजीपुर।किसानों के मुद्दे पर मुखरता से आवाज उठाने वाले जिले के तेजतर्रार युवा समाजसेवी /नेता वेदप्रकाश सिंह वेदू जो कासीमाबाद ब्लाक के खजुहां गांव निवासी है।इनको भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।इसको लेकर उनके समर्थकों के बीच काफी खुशी का माहौल देखा गया किसानों के मुद्दे पर तहसील का घेराव से लेकर धरना आंदोलन तक करने वाले वेदप्रकाश सिंह वेदू सदैव जिले में किसान हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं।क्रय केंद्रों पर धान या गेहूं की खरीद ना होने पर अधिकारियों को घेरने और किसानों की मदद करने के लिए यह जाने जाते हैं जिले में किसानों के नेता तो बहुत है पर शायद वेदप्रकाश सिंह वेदू उनके लिए चुनौती है।इस खबर कि जानकारी मिलने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।