मरदह गाजीपुर।बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण जल्द से लगाया जाय इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही।15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण जल्द से लगाया जाय इसके लिए स्वास्थ विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक को वैरीफायर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।एप्स पर ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करके तथा जो बच्चे पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करा करके आए उनका भी वही टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के कुंवर इंटर कॉलेज नरवर के 225 छात्र छात्राओं को विद्यालय पर वैक्सीनेशन टीम ने वैक्सीन पहला डोज लगाया गया।इस मौके प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी,अनुराग पटवा,विरेन्द्र यादव,ए.एन.एम.नीलम कुमारी, सी.एच.ओ.धनंजय पाण्डेय,स्वामीनाथ,आशा कार्यकर्ता माया यादव मौजूद रहे।इसी क्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय पर 35 व सुभाष इण्टर कालेज घरिहां के परिसर में 200 छात्र छात्राओं को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह, सर्वानंद सिंह, ग्राम प्रधान आशा सिंह, अभय प्रताप सिंह,ए.एन.एम.शीला सिंह, ज्योति पाण्डेय,सी.एच.ओ.लव्ली स्नेहलता,नीलम मिश्रा मौजूद रही।