गाजीपुर।पुलिस के द्वारा थाना कोतवाली व थाना दुल्लहपुर के चोरी/नकबजन के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार तथा उनके कब्जे से 03 जोड़ी पीली धातु का कान का झाला, 01 अदद पीली धातु कि अंगूठी, 01 अदद पीली धातु का मंगल सुत्र का लाकेट, 04 अदद सफेद धातु की गिल्ली कुल वजन 399.16 ग्राम, पीली धातु की गुल्ली कुल वजन 39.640 ग्राम, कुल रूपये 93000/- , 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 16.03.2023 को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह तथा स्वाट टीम द्वारा महराजगंज शिव मंदिर के पास बगीचा मे चोरी करने हेतु एकत्र होकर योजना बना रहे तथा अवैध असलहा के साथ 04 शातिर नकबजन अपराधी (1) भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (2) चन्दन बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर (3) बबलू कुमार पुत्र किऱोधन राम निवासी बिश्रामपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर (4) बृजेश कसौधन पुत्र अमरनाथ कसौधन निवासी शादियाबाद बाजार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त सागर बिन्द पुत्र डुग्गुर बिन्द नि0 मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 1. मु0अ0सं0 144/2023 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, 2. मु0अ0सं0 631/2022 धारा 457/380/411 भादवि, 3 मु0अ0सं0 32/2023 धारा 380/411 भादवि, 4. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 380/411/451 भादवि, 5. मु0अ0सं0 75/2023 धारा 380/411 भादवि 6. मु0अ0सं0 8/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा थाना दुल्लहपुर में मु0अ0सं0 37/2023 धारा 380/457 भादवि, मु0अ0सं0 46/2023 धार 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसके सम्बन्ध में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से 03 अदद पीली धातु का टुकड़ा (सोना), 04 जोड़ी पायल सफेद धातु का (चाँदी), 01 अदद मो0साइकिल, 02 अदद तमंचा, 03 अदद जिन्दा कारतूस, नकबजनी/चोरी करनें का उपकरण तथा चोरी का 93000 रूपया नकद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो चारो ने बताया कि हम लोगों द्वारा शहर व देहात गाजीपुर मे घूमफिर कर गहने व रूपयो की चोरी करते है । चोरी के पैसे से आपस मे बाट लेते है तथा गहनो को बृजेस कसौधन को गलाने के लिए दे देते है । बृजेश कसौधन उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं चोरी में मिले जेवरात को इन लोगों से लेकर गला देता हूँ हिस्से मे या तो गला हुआ सोना चांदी की हिस्से के तौर पर बाँट दिया जाता हैं या गले हुये सोने चाँदी को बेचनें के बाद जो पैसे मिलते हैं अपना हिस्सा लेकर इन लोगों को उनके हिस्से का रूपया दे दिया जाता है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पताः-*
(1) भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
(2) चन्दन बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
(3) बबलू कुमार पुत्र किऱोधन राम निवासी बिश्रामपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर ।
(4) बृजेश कसौधन पुत्र अमरनाथ कसौधन निवासी शादियाबाद बाजार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगीः* –
1. 03 जोड़ी पीली धातु का कान का झाला
2. 01 अदद पीली धातु कि अंगूठी
3. 01 अदद पीली धातु का मंगल सुत्र का लाकेट
4. 04 अदद सफेद धातु की गिल्ली कुल वजन 399.16 ग्राम
5. पीली धातु की गुल्ली कुल वजन 39.640 ग्राम
6. कुल रूपये 93000/-
7. 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस315 बोर
8. 01 अदद मोटर साइकिल ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का अनावरणः-*
1. मु0अ0सं0 144/2023 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 631/2022 धारा 457/380/411 भादवि, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3 मु0अ0सं0 32/2023 धारा 380/411 भादवि, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 380/411/451 भादवि, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 75/2023 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 8/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
7.मु0अ0सं0 37/2023 धारा 380/457 भादवि, थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 46/2023 धार 379/411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
*अभियुक्त भानू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द निवासी मिश्रवलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 199/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
2. मु0अ0सं0 200/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
3. मु0अ0सं0 218/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
4. मु0अ0सं0 256/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
5. मु0अ0सं0 287/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
6. मु0अ0सं0 259/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
7. मु0अ0सं0 323/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
8. मु0अ0सं0 328/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
9. मु0अ0सं0 332/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
10. मु0अ0सं0 245/22 धारा 380,457,411,413,414,120बी,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
11. मु0अ0सं0 335/22 धारा 401,34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
12. मु0अ0सं0 495/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेंस्टर एक्ट थाना कोतवाली, जनपद – गाजीपुर ।
*और शेष अभि0गण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।*
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नामः-*
1. प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
2. अतिरिक्त निरीक्षक अपराध श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर
3. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
4. उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
5. उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
6. उ0नि0 कृपाशंकर उपाध्याय, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
7. का0 रामप्रवेश यादव, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
8. का0 धीरज गुप्ता, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
9. का0 जमील अंसारी, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
10. का0 संदीप सरोज, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
11. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय जनपद- गाजीपुर ।
12. हे0का0 सुजीत सिंह, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।
13. हे0का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद गाजीपुर
14. हे0का0 शैलेन्द्र यादव, स्वाट टीम, जनपद गाजीपुर ।
15. का0 चन्दनमणि त्रिपाठी, स्वाट टीम, जनपद गाजीपुर ।
16. का0 जयन्त सिंह स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।