कोतवाली पुलिस ने शराब बनाने का जखीरा पकड़ा 

147

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण (पतेली, पाईप, टीना आदि ) तथा तीन पीपीयों में 60 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व यूरिया करीब 04 किग्रा, गुड़ करीब 10 किग्रा, फिटकरी करीब 01 किग्रा के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार तथा मौके पर करीब 1000-1200 लीटर लहन नष्ट किया गया।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.01.2021 को उ0नि0 फूलचंद पाण्डेय, उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, का0 अशोक कुमार, का0 सद्दाम, का0 आनंद सिंह, का0 अंकित चौधरी द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर से अवैध अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण पतेली, पाईप, टीना तथा अवैध अपमिश्रित शराब तीन पीपियों में करीब 60 लीटर, यूरिया करीब 04 किग्रा, गुड़ करीब 10 किग्रा, फिटकरी करीब 01 किग्रा बरामद किया गया तथा मौके से अभियुक्त उदय कन्नौजिया पुत्र दुखती कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर तथा सुभाष चंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उदय कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो अभियुक्तो की निशानदेही पर जगह-जगह खेत मे दबायी गयी लहन मात्रा करीब 1000- 1200 लीटर को खोदकर नष्ट कराया गया तथा मौके से अभियुक्त 1. अनंत बिंद उर्फ नन्दे पुत्र गुरभारी बिंद 2. महेंद्र प्रजापति पुत्र सरजू प्रजापति 3. गोपाल प्रजापति पुत्र अज्ञात निवासीगण नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर मौके से भाग गये जिनके विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित है तथा उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0- 61/2022 धारा 60 व 63 आबकारी अधिनियम तथा 272/273 भादवि बनाम 1. उदय कन्नौजिया पुत्र दुखती कन्नौजिया 2. सुभाष चंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उदय कन्नौजिया 3.अनंत बिंद उर्फ नन्दे पुत्र गुरभारी बिंद 4. महेंद्र प्रजापति पुत्र सरजू प्रजापति 5. गोपाल प्रजापति पुत्र अज्ञात निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता -*

1.उदय कन्नौजिया पुत्र दुखती कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर

2. सुभाष चंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उदय कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर

*बरामदगी का विवरण –*

तीन पीपीयों में 60 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व यूरिया करीब 04 किग्रा, गुड़ करीब 10 किग्रा, फिटकरी करीब 01 किग्रा बरामद तथा मौके पर करीब 1000-1200 लीटर लहन नष्ट किया गया ।

*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-*

उ0नि0 फूलचंद पाण्डेय, हल्का प्रभारी तृतीय थाना कोतवाली गाजीपुर ।

उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह, चौकी प्रभारी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर ।

उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल/हल्का प्रभारी द्वितीय थाना कोतवाली गाजीपुर ।

का0 अशोक कुमार, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

का0 सद्दाम, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

का0 आनंद सिंह, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

का0 अंकित चौधरी, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

*अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास –*

*अभि0 उदय कन्नौजिया पुत्र दुखती कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर ।*

1. मु0अ0सं0 1606/2016 धारा 323/504/325 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

2. मु0अ0सं0- 824/2017 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

3. मु0अ0सं0- 160/2019 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

4. मु0अ0सं0- 202/2019 धारा 60(2) आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

5. मु0अ0सं0- 178/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

6. मु0अ0सं0- 201/2020 धारा 60/60(1) आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

7.मु0अ0सं0- 437/2020 धारा 323/325/341 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

8. मु0अ0सं0 61/2022 धारा 272/273 भादवि व 60/63 आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

*अभि0- सुभाष चंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उदय कन्नौजिया निवासी नरायनपुर डिलिया थाना कोतवाली गाजीपुर*

मु0अ0सं0- 824/2017 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।

मु0अ0सं0- 178/2020 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

मु0अ0सं0- 437/2020 धारा 323/325/341 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

मु0अ0सं0 61/2022 धारा 272/273 भादवि व 60/63 आबकारी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।