मरदह गाजीपुर।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न के साथ सरकार की ओर से गरीबों को चना, तेल,नमक आदि का वितरण किया जा रहा है।लेकिन यहां के कोटेदारों को यह समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।केवल कागजों में ही इसका वितरण दिखाया जा रहा है।यह आरोप लगाया है कोटेदार संघ के मरदह ब्लाक अध्यक्ष बृजेश सिंह ने।उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।बृजेश सिंह की माने तो स्थानीय एफसीआई गोदाम के विपणन निरीक्षक द्वारा शासन के निर्देशों को धता बताया जा रहा हैं।आरोप है कि वह अक्सर खाद्यान्न के अतिरिक्त अन्य सामानों से राशन विक्रेताओं को वंचित कर दे रहे हैं।इसे लेकर गांव में राशन वितरण के दौरान ग्रामीण कार्ड धारक कोटेदारों से विवाद करते रहते हैं।होली के पर्व पर भी इस माह मरदह ब्लाक के बिजौरा,चौराबोझ,पृथ्वीपुर, हमीरपुर,नसीरद्दीनपुर के कोटेदारों को तेल, चना,नमक आदि नहीं दिया गया।जबकि,पीआईयूएस मशीन पर सभी सामानों का वितरण दर्ज करा दिया गया है।बृजेश सिंह ने स्थानीय विपणन निरीक्षक मरदह के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।इस मामले की जांच के बाद ही मामला साफ होगा गड़बड़ी कहाँ से हो रही है और दोषी कौन है।इस सबंध में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि यदि आरोप सही है तो यह बड़ी अनियमितता है।इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।