खानपुर पुलिस द्वारा 1 बाइक चोर को चोरी की गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया

16

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 15.03.2023 को थाना प्रभारी खानपुर मय फोर्स के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर भुजाड़ी पुल वहदान भुजाड़ी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग व आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान समय करीब 21.25 बजे अभियुक्त अमन राव उर्फ दाऊ पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बनियापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट की को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना चकिया जनपद चन्दौली में मु0अ0 232/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0310 0 40/23 धारा 41/411 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही थाना खानपुर द्वारा की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. अमन राव उर्फ दाऊ पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बनियापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* —
A. मु0अ0स0 0021/2021 धारा 41/411/414/417/420 भादवि थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
*बरामदगी* –
01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि० फूलचन्द पाण्डेय
2. का0 विनय कुमार
3. का0 राहुल कुमार
4. का0 धर्मेन्द्र पटेल