बिरनो गाजीपुर।ब्लाक के भोजापुर ग्राम सभा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज के परिसर में श्री बाबा भोजराज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया।जिसमें पहले दिन आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया।
जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी डां मुकेश सिंह फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बल्लेबाजी के माध्यम से किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खेल को जीतने के लिए सबसे पहले निर्धारित लक्ष्य की आवश्यकता होती है।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल में हार या जीत ज्यादा मायने नहीं रखना परन्तु प्रतिभाग व अच्छा प्रर्दशन को दर्शक तवव्जों देते हैं।किसी प्रकार की प्रतियोगिता को हमेशा आपसी सौहार्द बनाकर खेलना चाहिए जिससे क्षेत्र सहित जनपद में एक सुखदः संदेश जाए।और खेल की महत्ता स्थापित रहे, और गांव की प्रतिभा को एक अच्छा अवसर मिले।इस मौके पर ग्राम प्रधान अरशद अहमद, देवव्रत चौबे, मनोज सिंह, राकेश सिंह, वेदप्रकाश सिंह, अभिजीत सिंह, सर्वेश पांडेय, गौरव पाण्डेय, रवि पांडेय, ओमकार नाथ गौतम, नसीम अहमद, विनोद पाण्डेय, सुर्दशन मास्टर, प्रदीप कुमार प्रधानाचार्य, सोनू यादव, चन्दन राम, विपिन यादव मौजूद रहे।