गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता का पूजनोत्सव एवं दीपोत्सव

191

गाजीपुर।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कार भारती लहुरी काशी गाजीपुर द्वारा नगर के महुआबाग चौराहे पर 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता का पूजनोत्सव एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार जायसवाल द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ।कार्यक्रम में भारत माता का चित्र बनाकर चारों तरफ दीप जलाकर वंदन किया गया।अंत में कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक प्रेम जी, महामंत्री धर्मेंद्र जी,उपाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य,मंत्री मनोज जी, कोषाध्यक्ष राजकुमार जी,संगठन मंत्री सूर्यकांत जी,संगीत प्रमुख अभयनंदन जी,मदन जी,पीयूष जी,सत्यदेव जी,संजय जी,प्रदीप जी,हिमालय जी,जयप्रकाश जी,अभिषेक जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।