गली के कुत्तों को भी लगाई जाएगी एआरवी

142

गाजीपुर।शहर से लेकर देहात तक पालतू और गली के कुत्तों को अब एंटी रैबीज वैक्सीन लगायी जाएगी। पशु विभाग की ओर से इसके लिए तैयारी कर ली गयी है। विभाग की ओर से इसके लिए टीम का गठन किया गया है। पालतू कुत्तों को भी मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। पशु विभाग की ओर से कुत्तों को रैबीज से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की जाएगी। इस दिशा में पशुपालन विभाग की ओर से प्रयास तेज कर दिए हैं।पशुपालन विभाग की ओर से समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण कराया जाता है। ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव हो सकेगा। कुत्तों का भी टीकाकरण कराया जाता है। जनपद भर में कुत्तों को रैबीज वैक्सीनेशन कराने के लिए पशुपालन विभाग ने रणनीति तैयार की है, जिससे सभी कुत्तों को वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इससे रैबीज पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इसके लिए पालतु कुत्तें कितने है, इसकी गिनती भी पूरी कर ली गयी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शिव कुमार ने बताया कि कुत्तों का निःशुल्क वैक्सीनेशन कराने की तैयारी की जा रही है।जिले में करीब बीस हजार कुत्ते है। कुत्तों को टीकाकरण रैबीज योजना के तहत लगवाया जाएगा। प्रत्येक को अपना कुत्ता पशु अस्पताल पर लाना होगा। वैक्सीन के लिए डिमांड किया गया है। लखनऊ से वैक्सीन मिलते कुत्तों को वैक्सीन लगायी जाएगी।