रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते रहे व्यापारी
देर शाम तक चले कार्यक्रम में अबीर गुलाल के साथ खेली गई फूलों की होली
मऊ।होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे,उत्साह,सौहार्द और एकता का पर्व है।होली का पर्व न सिर्फ हमें अपने पुराने गले-शिकवे मिटाकर आपसी रिश्ते सुधारने का मौका देता है बल्कि हमें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम करता है।उपरोक्त बातें प्रिज़्म इंडिया लिमिटेड जोनल हेड प्राग जैन ने होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा।शुक्रवार की शाम नगर के एसआर प्लाजा में आयोजित मऊ बलियां परिक्षेत्र के व्यवसाइयों के होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक वरुण उपाध्याय ने कहाकि तीज-त्योहार कोई भी हो वह समाज और परिवार के मिलन के बीच की कड़ी होते है यदि यूं कहें कि मिलन समारोह से पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा। ऐसे कार्यक्रम व यह पहल समाज को एक मंच से जोड़कर सामाजिक,पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करती है। होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी व्यवसाइयों उद्धमी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम आयोजक प्रवीण जायसवाल सेल्स प्रमोटर ने कहाकि होली रंगों का त्योहार है। जिस तरह रंग अनेक तरह के होने के बावजूद होली में एक हो जाते हैं, वैसे ही हमें भी होली पर एकता का भाव प्रदर्शित करना चाहिए।देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान व्यापारी झूमते रहे और एक दूसरे से गुलाल अबीर के साथ ही फूलों की होली खेलते रहे।इस अवसर पर जोनल हेड प्राग जैन,क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी वरुण उपाध्याय,शाखा प्रबंधक आजमगढ़ संजू सिंह, क्षेत्रीय तकनीकी प्रबंधक अमित मिश्रा,गौरव राठौर,मनोज सिंह, आशुतोष दुबे,लालजी यादव, अभिषेक बरनवाल, पवन सिंह,अंगद गोस्वामी,नीरज गुप्ता,राकेश गिरी व मऊ बलिया परिक्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।