मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बोगना चट्टी पुराना ग्रामीण बैंक के पास में मंगलवार की रात में चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा छ:हजार नकदी सहित 70 हजार का सामान चोरी कर ले गए। बोगना मुख्य गांव निवासी मोहम्मद वकील पुत्र मरहूम लाल मोहमद की श्रृंगार की दुकान है। वहरोज की भांति रात में दुकान बंद कर घर चला गया। रात में ही चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार जब बुधवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो गुमटी का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गया। जब इसकी सूचना गांव में मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। तहरीर के आधार पर के अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।