गाजीपुर।बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार रावत ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान शिव कुमार रावत ने बताया कि गोवंश संरक्षण के तहत चल रहे पखवारे 1 जनवरी से 10 जनवरी तक यह निर्देश दिए गए हैं।कि सभी प्रधान अपने ग्राम सभा के अंतर्गत घूम रहे आवारा गोवंश को एकत्रित कर गौशाला पहुंचाने का कार्य करेंगे।वही इस अभियान के तहत भड़सर राजापुर स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया गया।वही गोवंश संरक्षण अभियान के तहत ग्राम सभा मलेठी में ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर गौशाला के लिए स्थान निश्चित कर जल्द से जल्द तैयार करने का भी आदेश दिया गया जिसके साथ हैं।आवारा पशुओं को निश्चित समय पर गौशाला में सुरक्षित किया जा सके इस अभियान में चल रहे पशु चिकित्सा अधिकारी बिरनो विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त कर गोवंश को गौशाला पहुंचाया जाएगा और बीमार पशुओं का इलाज भी सही समय पर किया जाएगा l