जमानियां गाजीपुर।के मु0अ0सं0 004/2022 धारा 3/5A/8/5 गोवध निवारण अधिनियम के अभियोग में गिरफ्तार 02 नफर अभियुक्त व गोमांस बरामद।*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 04.01.2022 को उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह मय हमराह का0 पवन कुमार मिश्रा, का0 अजय किमार 2712 व का0 निरंकार शुक्ला के देखभाल क्षेत्र व पशु तस्करी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर ग्राम हेतिमपुर नहर पुलिया से 02 ब्यक्ति प्लास्टिक की बोरियो मे गोमांस लाद कर विक्री हेतु दिलदारनगर ले जाते समय पुलिस बल द्वारा समय करीब 17.25 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक बोरी मे 43 किलोग्राम व दूसरी बोरी मे 29 किलोग्राम गोमांस को बरामद व 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
1. अख्तर अंसारी पुत्र स्व0 करीमुल्ला अंसारी निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष
2. सरवर कुरैशी पुत्र इसरार कुरैशी मोहल्ला बुद्धिपुर कस्बा जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–*
एक प्लास्टिक की बोरी मे 43 किलोग्राम व दूसरी प्लास्टिक की बोरी में 29 किलोग्राम गोमांस का बरामद होना ।
आपराधिक इतिहास–
1. अभियुक्त अख्तर अंसारी उपरोक्त का —
1. मु0अ0सं0 04/2022 धारा 3/5A/8/5 गोवध निवारण अधिनियम थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
2. अभियुक्त सरवर कुरैशी उपरोक्त का –
1. मु0अ0सं0 04/2022 धारा 3/5A/8/5 गोवध निवारण अधिनियम थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
1. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर गाजीपुर ।
2. का0 पवन कुमार मिश्रा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
3. का0 अजय 2712 थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
4. का0 निरंकार शुक्ला थाना जमानियां जनपद गाजीपुर ।