मरदह गाजीपुर।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत गठित नेशनल काउंसिल फार साइसं व टेक्नोलाजी कम्यूनिकेशन की ओर से वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा कुंवर इंटर कॉलेज के नरवर के परिसर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ मुख्य अतिथि श्री गोपाल जी महाराज (योगी आनंद जी महाराज) ने किया।प्रोफेसर संजय सिंह आई.आई.टी.मैटिरियम साइंस बी.एच.यू.वाराणसी ने व्याख्यान के माध्यम से बच्चों को वैज्ञानिक शैली अपनाने पर जोर दिया,तथा कहाँ कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में विज्ञान जागरूकता मेला के तहत वैज्ञानिक सोच विकसित करने का एक सार्थक कदम हैं।छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग तथा उनकी उपयोगिता के बारे में बताया।डा. विनित कुमार सिंह व डा. संजीव मेहतो ने विद्यार्थियों को विज्ञान के बारे में विभिन्न तथ्य बताएं।साथ ही बी.एच.यू.से आएं रिर्सच स्कालर कृष्णकांत दूबे व पंकज कुमार ने परावर्तन, चुम्बकीय,प्रभाव, आक्सीजन,की आवश्यकता के बारे में बताया।रिचा सिंह व पूजा कुमारी ने पी.एच.वैल्यू,घनत्व, डीआक्सीराइवोज अम्ल,की संरचना के प्रयोग दिखाएं।अंत में संस्था के कोआर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने सबका आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्रेमचंद सिंह,श्यामदेव यादव,अंगद, जयप्रकाश,सुर्दशन,कालिका, कौशल,अविनाश,अंशू आदि लोग मौजूद रहे।