ग्राम प्रधान एवं पुत्र को दबंगो ने पीटा प्रधान संगठन ने घेरा थाना मुख्यालय 

162

मरदह गाजीपुर।थाना के पलहीपुर गांव के ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव उम्र 55 एवं उनके पुत्र अरविन्द यादव उम्र 23 वर्ष को रविवार की सुबह गांव निवासी दबंगो ने निर्माणाधीन पंचायत भवन परिसर में मिट्टी डलवाने पर एतराज करते गाली -गलौज करते हुए मार -पीट कर घायल कर दिया एवं बाइक छतिग्रस्त कर दिया।ग्राम प्रधान एवं उनके पुत्र को पीटे जाने की सूचना पर आक्रोशित ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव सहित पचास की संख्या में ग्राम प्रधान मरदह थाने में पहुँच गए।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव के द्वारा मारपीट का मुकदमा दर्ज करने एवं तीन हमलावरों को हिरासत में लेने के साथ ही सख्त कार्यवाही करने की बात करने पर ग्राम प्रधान शांत हुए।ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव की तहरीर पर मरदह पुलिस ने पलहीपुर गांव निवासी शोभनाथ यादव,सुनील यादव,अनिल यादव,श्यामलाल यादव,बगरेश यादव के खिलाफ मारपीट, धमकी,समान क्षतिग्रस्त करने एवं बलवा का मुकदमा दर्ज किया है।घायल ग्राम प्रधान एवं उनके पुत्र का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच हमलावरों के खिलाफ सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन हमलावरों को हिरासत में लिया गया है।ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम यादव का कहना था कि हम अपने संगठन के माध्यम से ग्राम प्रधान के मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई निरंतर लड़ता रहूंगा हमें उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन उचित न्याय करेगा अन्यथा की स्थिति में हम आगे की रणनीति बनाएगें।इस मौके पर ओमप्रकाश राय,धर्मेंद्र सिंह,अनील यादव,रामविजय यादव,रामभुवन राम,करन चौहान,चन्द्रभान सिंह,कमलेश यादव,मुकेश कन्नौजिया,नितेश गोड़,अजय खरवार,विरेन्द्र यादव, वकील राम,धर्मेंद्र यादव,नन्हें गुप्ता,लालजी यादव,रमायन यादव,रामसुख यादव,संतोष चौहान,अरूण यादव,सर्वानंद सिंह,मुन्ना यादव,सुबेदार यादव, सुशील पटवा,तेजबहादुर राजभर, शिवकुमार जायसवाल,रामदरश यादव,धीरेन्द्र कुमार,रामप्रवेश यादव,आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : संवाददाता