गाजीपुर।जहां एक तरफ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबधित अधिकारी को निर्दश दिया है कि कोई भी अधिकारी आवास योजना।में किसी भी लाभार्थियों से पैसा लेना तो वही दूसरी ओर ब्लाक कासिमाबाद के अन्तर्गत ग्राम सभा कवलपट्टी मे ग्राम प्रधान राजेश कुमार के द्वारा लाभार्थियों से आवास मे एक आवास पर 15000 मागे है जिसमे कि लाभार्थियों द्वारा 10000कि धनराशी दे दी गई जब हमारी टीम ने आवास के लाभार्थियों से बात कि तो लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान के 15000 मांगा गया है लेकिन हम लोगों ने 10000 रुपए दे दिए हैं अब जब आवास कि दुसरी किस्त आयेगी तब ग्राम प्रधान को 5000 रूपये देने है इस संबंध मे बीडीओ कासिमाबाद बाद से बात किया तो बीडिओ कासिमाबाद ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना। मे किसी भी लाभार्थियों से पैसा नहीं लेना है।