घटिया निर्माण सामग्री देख आग बबूला हुए एडीओ पंचायत 

148

मरदह गाजीपुर।विकासखंड के उच्चौर ग्राम पंचायत का एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण मचा हड़कम्प,मालूम हो ब्लाक के ग्राम सभा उचौर में हो रहे विकास कार्यो में भारी अनियमितता की शिकायत कई दिनों से एडीओ पंचायत को मिल रही है।जिसकी हकीकत जानने के लिए गुरूवार को एडीओ पंचायत ने गांव का औचक निरीक्षण किया जहाँ पर पंचायत भवन निर्माण कार्य में सफेद बालू से कार्य होता पाया गया वहीं दिव्यांग शौचालय पर भस्सी व घटिया ईट का प्रयोग होते देख एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह भड़क उठे और मौके से ही ग्राम प्रधान और सचिव को फोन द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की मानक के अनुसार निर्माण कार्य किया जाए अन्यथा कारवाई की जाएगी।आर.एस.जेई.आशीष खरवार को निर्देशित किया कि पंचायत भवन,दिव्यांग शौचालय,का मेजरमेंट किया जाएगा।वही ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ठेकेदार शिवम वर्मा द्वारा कार्य कराया जा रहा है।जिस पर ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था ग्राम पंचायत है,जिसमें कोई ठेकेदार का कार्य करना उचित नहीं है,एडीओ पंचायत ने बताया कि दिब्यांग शौचालय का भुगतान नहीं किया जाएगा।इसके बाद एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह के द्वारा ग्राम सभा में हुए नाली के पानी जलजमाव व रास्ते का निस्तारण कराया।ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी कौशल्या देवी सुबह 9:00 बजे आती है और 10:00 बजे तक चली जाती हैं।इस पर एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।