दुर्घटना में मासूम की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन संवाद
सिधागरघाट गाजीपुर।कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम गांव में स्कार्पियों बैंक करते समय समय चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई।हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।गांव के राजभर बस्ती निवासी रामाशीष राजभर का दो वर्षीय पुत्र राजवंशी घर के बाहर खेल रहा था।इसी दौरान चालक स्कार्पियों बैग कर रहा था।इस दौरान मासूम चपेट में आ गया और पहिया से कुचलकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे।आनन-फानन में जिला अस्पताल की ओर दौड़े पड़े।वाहन के कासिमाबाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही अत्यधिक रक्त निकल जाने के कारण बालक की मौत हो गई।परिजन शव लेकर घर आ गए।मासूम का शव देखकर महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगी।आवाज सुनकर दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।परिजनों को ग्रामीण सात्वना देकर शांत कराने में जुटे रहे।उधर हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव लेकर थाने आई। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि बालक के पिता की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे चालक की तलाश की जा रही है।