गाजीपुर।डाक विभाग घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर परिवर्तन और पांच साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करा रहा है।सीईएलसी सेवा के तहत 50 रुपये देकर डाकिया के जरिए यह सुविधा हासिल की जा सकी है। डाकघर अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि जनपद में 45 हजार से ज्यादा लोगों ने घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाया है। लोगों और डाकियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए डाकिया उपलब्ध कराएगा सुविधाएं,मोबाइल नंबर भी बदल सकेंगे जा रहे हैं।ग्रामीण डाक सेवक व पोस्टमैन लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।यह अभियान वाराणसी परिक्षेत्र के सभी जनपदों में 31 मार्च तक चलाया जाएगा।जौनपुर जनपद के उदपुर घेलहावा डाकघर की ब्रांच पोस्टमास्टर निशा चौधरी ने पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम पांच हजार लोगों को घर बैठे सेवा देकर कीर्तिमान बनाया है। मोबाइल एप के माध्यम से पांच साल से कम उम्र के बच्चों
का नया आधार बनवाने के लिए आधार नामांकन सिर्फ संबंध प्रमाण पत्र (पीओआर) की सहायता से किया जा सकता है।
इसके लिए माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण घर बैठे डाकिया के माध्यम से निःशुल्क करा सकते हैं। डाकिया वहीं पर बच्चे की फोटो लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। डाकिया एक एनरोलमेंट आईडी उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से आधार बन जाने पर यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।